चतुर्थ अरविंद स्‍मृति संगोष्‍ठी – विषय: जाति प्रश्‍न और मार्क्‍सवाद – 12-16 मार्च 2013, चंडीगढ़ – कार्यक्रम

12 मार्च

पूर्वाह्न 10-अपराह्न 1 बजे

उद्घाटन सत्र:

कामरेड अरविन्‍द को श्रद्धांजलि। परिचयात्‍मक वक्‍तव्‍य।

अरविन्‍द स्‍मृति न्‍यास द्वारा प्रकाशित मज़दूर आन्‍दोलन पर द्वितीय अरविन्‍द स्‍मृति संगोष्‍ठी में प्रस्‍तुत आलेखों के संकलन ‘इक्‍कीसवीं सदी में भारत का मज़दूर आंदोलन: निरंतरता और परिवर्तन, दिशा और संभावनाएं, समस्‍याएं और चुनौतियां’ (हिन्‍दी व अंग्रेज़ी संस्‍करण) का लोकार्पण।

राहुल फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित रंगनायकम्‍मा के लेखों के संकलन ‘जाति और वर्ग: एक मार्क्‍सवादी दृष्टिकोण’ (हिन्‍दी व अंग्रेज़ी संस्‍करण) का लोकार्पण

दूसरा सत्र (अपराह्न 3 – 8 बजे) – आलेखों की प्रस्‍तुति तथा चर्चा आरम्‍भ

1. जाति प्रश्‍न और उसका समाधान: एक मार्क्‍सवादी दृष्टिकोण — अरविन्‍द स्‍मृति न्‍यास

2. अम्‍बेडकरवाद और दलित मुक्ति — सुखविन्‍दर, सम्‍पादक, प्रतिबद्ध, पंजाब

13 मार्च

3. जाति का इतिहासलेखन : कुछ आलोचनात्‍मक प्रेक्षण — अभिनव, सम्‍पादक, मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, दिल्‍ली

4. मार्क्‍सवाद और जाति प्रश्‍न – अनुराधा गांधी की पुस्‍तक ‘कास्‍ट क्‍वेश्‍चन इन इंडिया’ पर आधारित — असित दास, शोधकर्ता और ऐक्टिविस्‍ट, दिल्‍ली

5. जाति व वर्ग की सहजीविता और मार्क्‍स(वाद) तथा अम्‍बेडकर(वाद) की साझा प्रासंगिकता — सुखदेव सिंह जनागल, फतेहगढ़ साहब, पंजाब

6. भारत में जाति के विषय में एक पृष्‍ठभूमि पत्र — प्रो. इरफ़ान हबीब,  अलीगढ़ (वितरित किया जायेगा)

7. जातिवादी पदसोपानक्रम के भौतिक आधार के उन्‍मूलन के कार्यक्रम की दिशा में — अनंत फड़के, श्रमिक मुक्ति दल (डेमोक्रेटिक), पुणे (वितरित किया जायेगा)

14 मार्च

8. पश्चिम बंगाल में जाति और राजनीति: वाम मोर्चे का बदलता चेहरा — प्रस्‍कण्‍वा सिन्‍हारे, सेंटर फ़ॉर स्‍टडीज़ इन सोशल साइंसेज़, कोलकाता

9. वर्ग, जाति और अस्मितावादी राजनीति — शिवानी, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय

10.  विशिष्‍टता (Distinctiveness) विचारधारा के रूप में या विशिष्‍टता (Specificity) का दर्द और राजनीति — प्रशांत गुप्‍ता, बी.आर. अंबेडकर कॉलेज, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय

— आनन्‍द तेलतुंबडे द्वारा प्रस्‍तुति

15 मार्च

11. दलित समस्या और सौंदर्यशास्‍त्र — निनु चपागाईं, यूसीपीएन (एम) के पोलित ब्‍यूरो  सदस्‍य तथा पार्टी के सांस्‍कृतिक विभाग के प्रभारी

12. जो कुछ फिर से बदलना है: मार्क्‍सवादी परंपराओं में जाति और सेक्‍स — डा. राजर्षि दासगुप्‍ता, राजनीति अध्‍ययन केंद्र, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय

— कात्‍यायनी द्वारा प्रस्‍तुति

16 मार्च

13. डा. अम्‍बेडकर या डा. मार्क्‍स — प्रो. पॉल कॉकशॉट, ग्‍लासगो विश्‍वविद्यालय, स्‍कॉटलैंड (यह पेपर बैकग्राउंड नोट के तौर पर वितरित किया जायेगा और प्रो.कॉकशॉट स्‍काइप लिंक के द्वारा अपनी प्रस्‍तुति देंगे।)

— डा. तुलसीराम द्वारा प्रस्‍तुति

कुछ अन्‍य भागीदार जिन्‍होंने आने की पुष्टि की है:

  1. प्रो. डी.एन. झा, इतिहासकार, दिल्‍ली
  2. प्रो.सतीश देशपांडे, समाजशास्‍त्र विभाग, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
  3. प्रो. तुलसीराम, लेखक व विचारक, ज.ने.वि.
  4. प्रो. (श्रीमती) विमल थोराट, इग्‍नू, दिल्‍ली
  5. आनन्‍द तेलतुंबडे, लेखक व सामाजिक कार्यकर्ता
  6. तिलक परिहार, वरिष्‍ठ सदस्‍य, सीपीएन (एम)
  7. संगीत श्रोता, नेपाली कवि एवं एक्टिविस्‍ट
  8. प्रो.पी.के. विजयन, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
  9. डा. सरोज  गिरि, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय
  10. नामदेव लाघवे, नागपुर
  11. डा. श्‍यामबिहारी राय तथा आदित्‍य नारायण सिंह (ग्रंथशिल्‍पी), दिल्‍ली
  12. अर्जुनप्रसाद सिंह, पीडीएफ़आई
  13. जयप्रकाश एवं सुधाकर, जाति विरोधी आन्‍दोलन
  14. अनंत आचार्य, DAFODWAM, कोलकाता
  15. उत्तमराव जागीरदार, शरद गायकवाड तथा 3 अन्‍य कार्यकर्ता, रिपब्लिकन पैंथर्स, मुंबई
  16. हरगोपाल सिंह, सोलन, हिमाचल प्रदेश
  17. प्रो. मनजीत सिंह, चंडीगढ़ विश्‍वविद्यालय
  18. प्रो. चमनलाल, ज.ने.वि.
  19. ‘मज़दूर’ पत्रिका, पटना के प्रतिनिधि
  20. अजय सिन्‍हा, पटना
  21. दीप्ति तथा 2 अन्‍य कार्यकर्ता, इंटरनेशनल एअरपोर्ट्स इंप्‍लाईज़ यूनियन, मुंबई
  22. प्रभाकर तथा 2 अन्‍य कार्यकर्ता, रिलायंस एनर्जी इंप्‍लाईज़ यूनियन, मुंबई
  23. संतोख सिंह विरदी, लेखक, पंजाब
  24. वरिंदरपाल, इंकलाबी विद्यार्थी सभा,  बठिंडा, पंजाब
  25. सीएच. प्रेमचंद्र सिंह, मणिपुर
  26. जितेंद्र भारती व अन्‍य कार्यकर्ता, देहरादून
  27. विजय प्रकाश सिंह, पत्रकार, मुंबई
  28. फ़ेबियन डिसूज़ा, शोधछात्र, दिल्‍ली
  29. योहानेस पॉल रैठर, कलाकार एवं वाम सामाजिक कार्यकर्ता, जर्मनी
  30. पंजाब के विभिन्‍न ग्रुपों के प्रतिनिधि, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता
  31. उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा एवं महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न जनसंगठनों के कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश, बिहार एवं महाराष्‍ट्र के कुछ ग्रुपों के प्रतिनिधियों ने अभी तक पहुंचने की पुष्टि नहीं की है लेकिन उनके आने की आशा है।

हमें उम्‍मीद है कि अनेक व्‍यक्ति तथा कुछ ग्रुपों के प्रतिनिधि सीधे भी चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं।

संगोष्‍ठी के लिए आने वाले सभी मित्रों से हमारा अनुरोध है कि अपनी यात्रा के कार्यक्रम के बारे में हमें सूचित कर दें जिससे हम आपको स्‍टेशन से लेने और आपके रहने की बेहतर व्‍यवस्‍था कर सकें।

दिल्‍ली से बस से आने वाले मित्र चंडीगढ़ में प्रवेश करते ही ट्रिब्‍यून चौक पर उतर जायें, यहां से आयोजन स्‍थल और अतिथि आवास 100-150 मीटर की दूरी पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − eighteen =